Sunday 22 August 2021

रक्षाबंधन - कुशराज झाँसी



" रक्षाबंधन "




रक्षाबंधन की भौत - भौत बधाई! रक्षाबंधन या राखी या साओंन भाई - बहिन के पवित्र रिश्ते की सार्थकता का अद्वितीय त्यौहार है। भाई की कलाई पर बहिन राखी यानी रक्षासूत्र बाँधती है और भाई वचन देता है कि हरवक्त बहिन की रक्षा करूँगा और उसका साथ दूँगा। ऐसा होना भी चाहिए लेकिन आज के समय में राखी की सार्थकता यानी रक्षाबंधन का उद्देश्य तभी पूरा होगा जब हर नागरिक नारी सुरक्षा, नारी सम्मान और नारी शिक्षा में सहयोगी बने। आज की बहिनें / बेटियाँ / महिलाएं इतनी मजबूत और साहसी हैं कि वो हर क्षेत्र में अपना लौहा मनवा रही हैं। लेकिन हमाए बुंदेलखंड में लड़कियों की उच्च शिक्षा का अनुपात लड़कों की तुलना में बहुत कम है। उच्च शिक्षा प्राप्त लड़कियों की संख्या बढ़ाने के लिए आज राखी पर हर भाई को अपनी बहिन को ये वचन देना चाहिए कि हम आपकी और लड़कियों की उच्च शिक्षा में हमेशा सहयोगी बनेंगे। बहिन सिर्फ आपकी ही नहीं, हम हर लड़की / महिला की सुरक्षा का जिम्मा लेंगे, हर महिला को सशक्त बनाने में सहयोगी बनेंगे और मेरे द्वारा जीवन में किसी लड़की / महिला को कोई परेशानी न हो, ऐसी हम शपथ लेते हैं। दुनिया की आधी आबादी यानी महिलाएं जितना ज्यादा आगे बढ़ेंगी, उससे कई गुना ज्यादा हम, हमारा समाज और देश - संसार आगे बढ़ेगा। जै हो!


- गिरजाशंकर कुशवाहा 'कुशराज झाँसी' 

    (अध्यक्ष : बुंदेलखंड जागरूकता मंच)

_ 21/8/2021_11:12रात_जरबौगांव





#रक्षाबंधन_की_हार्दिक_शुभकामनाएं #HappyRakshabandhan

#रक्षाबंधन_की_भौत_भौत_बधाई #RakshabandhanKiBhautBhautBadhai

#भज्जा_बिन्नू #Bhajja_Binnu

#भाई_बहिन #Brother_Sister

#पवित्रबन्धन #PavitraBandhan

#नारीसुरक्षा #WomenSafety

#नारीसम्मान #WomenRespect

#नारीशिक्षा #WomenEducation

#उच्चशिक्षा_में_लड़कियों_का_सहयोगी_बनूँगा #I_must_be_help_the_girls_in_highereducation

#पढ़ेंलड़कियाँ #PadhenLadkiyan

#बढ़ेंलड़कियाँ #BadhenLadkiyan

#बुंदेलखंडीशिक्षासुधारअभियान

#BundelkhandiEducationReformCampaign 

#गिरजाशंकरकुशवाहा #GirjaShankarKushwaha

#कुशराजझाँसी #KushraazJhansi

#बुंदेलखंडजागरूकतामंच  #BundelkhandJagruktaManch 

Sunday 1 August 2021

मित्रता दिवस 2021 - कुशराज झाँसी

 



              Happy Friendship Day 💐💐💐❤️❤️❤️🤝🤝🤝

https://www.youthkiawaaz.com/2019/09/dont-worry-if-you-have-enmity-with-a-fraudulent-friend-hindi-article/



हमारे जीवन में दोस्तों का बहुत साथ रहा है, उनका हम पर बड़ा हाथ रहा है। कुछ खास दोस्त ऐसे / ऐसीं भी हैं, जो जिंदगीभर साथ देने वाले / वालीं हैं और मैं भी अपने / अपनी दोस्तों का हर वक्त साथ देने वाला हूँ। क्योंकि दोस्ती से बढ़कर दुनिया का कोई रिश्ता नहीं है। दोस्ती अटूट विश्वास और परोपकार की अद्वितीय निशानी है। सब दोस्ती निभाते रहना अपने - अपने / अपनी - अपनी दोस्तों से क्योंकि दोस्त जीवन की हर कठिनाई को दूर कर देते / देतीं हैं। जै हो।।।


सभी प्यारे / प्यारी दोस्तों को अंतरराष्ट्रीय मित्रता दिवस की भौत - भौत बधाई! सभी दोस्त जीवन में खूब तरक्की करें और दुनिया के लिए नई मिसाल कायम करें।

#सुबदोस्तीदिनाँ

#शुभमित्रतादिवस

#हैप्पीफ़्रेंडशिपडे

#HappyFriendshipDay


आपका मित्र -:

गिरजाशंकर कुशवाहा 'कुशराज झाँसी' - 8800171019

(पूर्व छात्र दिल्ली विश्वविद्यालय, विधि छात्र बीकेडी कॉलेज, झाँसी)

संयोजक - #बुंदेलखंडीशिक्षासुधारअभियान




हिंदी बिभाग, बुंदेलखंड कालिज, झाँसी खों अथाई की बातें तिमाई बुंदेली पत्तिका भेंट.....

  हिंदी बिभाग, बुंदेलखंड कालिज, झाँसी में मुखिया आचार्य संजै सक्सेना जू, आचार्य नबेन्द कुमार सिंघ जू, डा० स्याममोहन पटेल जू उर अनिरुद्ध गोयल...