Wednesday 14 February 2024

नई दिल्ली विश्व पुस्तक मेला-2024 में 'डॉ० विनय कुमार पाठक और इक्कीसवीं सदी के विमर्श' पुस्तक भावना प्रकाशन के स्टॉल पर उपलब्ध

 *** नई दिल्ली विश्व पुस्तक मेला-2024 में 'डॉ० विनय कुमार पाठक और इक्कीसवीं सदी के विमर्श' पुस्तक भावना प्रकाशन के स्टॉल पर उपलब्ध ***



नई दिल्ली विश्व पुस्तक मेला-2024 में भावना प्रकाशन के स्टॉल पर आपका भौत-भौत स्वागत है 🙏🙏🙏


यहाँ उपलब्ध है हमारे पूजनीय गुरूजी डॉ० रामशंकर भारती Ramshankar Bharti  द्वारा लिखित और हमारे (किसान गिरजाशंकर कुशवाहा 'कुशराज झाँसी') संपादन एवं लेखन सहयोग में भावना प्रकाशन के उपक्रम पंकज बुक्स, दिल्ली से प्रकाशित विश्वविख्यात विमर्शकार, आलोचक, साहित्यकार पूजनीय आचार्य डॉ० विनय कुमार पाठक के विमर्शीय अवदान और 21वीं सदी के अस्मितामूलक विमर्शों पर केंद्रित पुस्तक - "डॉ० विनय कुमार पाठक और इक्कीसवीं सदी के विमर्श"






अस्मितामूलक विमर्श के अध्येताओं, शोधार्थियों, प्राध्यापकों और पाठकों के लिए अति उपयोगी पुस्तक और संदर्भ ग्रंथ।


पुस्तक की सम्मति के लिए विश्वविख्यात साहित्य- सिनेमा के विशेषज्ञ, आलोचक, हिन्दी विभाग बुन्देलखण्ड विश्वविद्यालय झाँसी के पूर्व अध्यक्ष पूजनीय आचार्य डॉ० पुनीत बिसारिया Puneet Bisaria जी एवं सुप्रसिद्ध लेखिका पूजनीय आचार्या डॉ० मिथलेश दीक्षित जी का भौत-भौत आभार।





नई दिल्ली विश्व पुस्तक मेला - 2024, प्रगति मैदान, नई दिल्ली

10-18 फरवरी 2024

हॉल न० - 02

स्टॉल - N 33 एवं N 34, भावना प्रकाशन


किताब / संदर्भ ग्रंथ - डॉ० विनय कुमार पाठक और इक्कीसवीं सदी के विमर्श

विधा - आलोचना / विमर्श

लेखक - डॉ० रामशंकर भारती 

संपादन एवं लेखन सहयोग - किसान गिरजाशंकर कुशवाहा 'कुशराज झाँसी'

सम्मति - प्रो० पुनीत बिसारिया एवं डॉ० मिथलेश दीक्षित

प्रकाशक - पंकज बुक्स / भावना प्रकाशन, दिल्ली

प्रकाशन - 2024

मूल्य - ₹995 /-



आपका लेखक साथी -

किसान गिरजाशंकर कुशवाहा 

 'कुशराज झाँसी'

(बुन्देलखंडी युवा लेखक, सामाजिक कार्यकर्त्ता, प्रवर्त्तक - बदलाओकारी विचारधारा)


#नईदिल्लीविश्वपुस्तकमेला2024 #प्रगतिमैदान #नईदिल्ली #भावनाप्रकाशन #पंकजबुक्स #पुस्तक #डॉविनयकुमारपाठकऔरइक्कीसवींसदीकेविमर्श #डॉरामशंकरभारती #किसानगिरजाशंकरकुशवाहा #कुशराजझाँसी #आलोचना #विमर्श #21वींसदीकीकिताब #पुस्तकमेला #किताबोंकीदुनिया 

#NDWBF2024 #PragatiMaidan #NewDelhi #BhavnaPrakashan #PankajBooks #Book #DrVinayKumarPathakAurEkkiswinSadiKeVimarsh

#DrRamshankarBharti #KisanGirjaShankarKushwaha #KushrajJhansi #Criticism #Vimarsh #21stCenturyBook #BookFair #BooksWorld

No comments:

Post a Comment

हिंदी बिभाग, बुंदेलखंड कालिज, झाँसी खों अथाई की बातें तिमाई बुंदेली पत्तिका भेंट.....

  हिंदी बिभाग, बुंदेलखंड कालिज, झाँसी में मुखिया आचार्य संजै सक्सेना जू, आचार्य नबेन्द कुमार सिंघ जू, डा० स्याममोहन पटेल जू उर अनिरुद्ध गोयल...