Sunday 24 January 2021

विधिशास्त्र की परिभाषा - कुशराज झाँसी के अनुसार

* विधिशास्त्र की परिभाषा - कुशराज झाँसी के अनुसार * 


 " विधिशास्त्र कानूनों के कानूनों का संग्रह है, जिसे हर कानून को लागू करने के लिए अपनाना जरूरी होता है। "

✒️ एड० जी०एस० कुशवाहा 'कुशराज झाँसी'

(एलएलबी छात्र, बुंदेलखंड कॉलेज, झाँसी)

 _7/11/2020_11:32भोर_जरबोगाँव





#कुशराजझाँसी #एडवोकेट #जीएसकुशवाहा #विधिशास्त्र #जुरिस्प्रूडेंस #परिभाषा #विधि #शास्त्र #कानून #विज्ञान #बुंदेलखंडकॉलेज #बुंदेलखंडविश्वविद्यालय #झाँसी #बुंदेलखंड #बीकेडी

#KushraazJhansi #Advocate #GSKushwaha #Jurisprudence #Defination #Law #Shastra #Kanoon #Science #BundelkhandCollege #Bundelkhanduniversity #Jhansi #Bundelkhand #BKD

Saturday 9 January 2021

प्रतिभाशाली स्त्री से प्रेम करने के लिए खुदको बदलना होगा...

कविता - " प्रतिभाशाली स्त्री से प्रेम "



चाहे कुछ भी हो

चाहे समाज बदलना पड़े

चाहे खुदको बदलना पड़े

लेकिन प्रेम तो प्रतिभाशाली स्त्री से ही करूँगा


क्योंकि उसे जी हुजूरी करना पसंद नहीं

जो मुझे भी बिल्कुल पसंद नही


जी हुजूरी कलंक है जीवन पर

इसलिए आजाद रहना चाहिए

जिंदगी में स्वाभिमान नहीं खोना चाहिए


स्वाभिमानी स्त्री साहसी होती है

जो किसी दूसरे पर निर्भर न रहकर

खुद सारे कामों को अंजाम देती है


ऐसी स्त्री ही होनी चाहिए समाज में

जो क्रांति में सहभागी बने

समानता के लिए हर जंग लड़े


कभी झाँसी की रानी

तो कभी माँ दुर्गा

तो कभी सावित्रीबाई फुले बने


ये प्रतिभाशाली स्त्री प्रेम भी बेइंतिहा करती है

बस प्रेमी उसे कभी धोखा न दे

कभी उसके स्वाभिमान को ठेस न पहुंचाए

और न ही कभी उसकी आजादी पर अंकुश लगाए


मैं स्त्री को आजाद रखूंगा

उसके साथ रहकर ही समाज में क्रांति करूँगा

क्योंकि प्रीति ही क्रांति की मताई है...।


✒️ जी० एस० कुशवाहा 'कुशराज झाँसी'

    _9/1/21_11:30रात_झाँसी


हिंदी बिभाग, बुंदेलखंड कालिज, झाँसी खों अथाई की बातें तिमाई बुंदेली पत्तिका भेंट.....

  हिंदी बिभाग, बुंदेलखंड कालिज, झाँसी में मुखिया आचार्य संजै सक्सेना जू, आचार्य नबेन्द कुमार सिंघ जू, डा० स्याममोहन पटेल जू उर अनिरुद्ध गोयल...