" बेटी को बचाना होगा "
यदि मानव वंश चलाना है तो
बेटी को बचाना होगा
बेटी को बचाना होगा
जानते हो, क्यूँ?
क्योंकि बेटी ही माँ बनती है
जिससे हम सब इंसान पैदा होते हैं
यदि बेटी नहीँ बचाई
तो अरे इंसानो!
तुम भी नहीँ बचोगे
जो तुम कहते हो -
मैं हिन्दू हूँ , तुम मुस्लिम हो
हम दोनों एक - दूसरे के दुश्मन हैं
तुम्हारी बेटी, मेरी बेटी नहीँ थी
इसलिए मैंने उसकी इज्जत लूटी
ये मत सोचो -
तुमने हैवानियत करके अच्छा किया'
दुनिया माफ़ कर देगी
जमाना बदल गया है
अब माफ़ी नहीँ।
फाँसी होगी - फाँसी होगी।।
बेटी को बचाना होगा
बेटी को बचाना होगा
जानते हो, क्यूँ?
क्योंकि बेटी ही माँ बनती है
जिससे हम सब इंसान पैदा होते हैं
यदि बेटी नहीँ बचाई
तो अरे इंसानो!
तुम भी नहीँ बचोगे
जो तुम कहते हो -
मैं हिन्दू हूँ , तुम मुस्लिम हो
हम दोनों एक - दूसरे के दुश्मन हैं
तुम्हारी बेटी, मेरी बेटी नहीँ थी
इसलिए मैंने उसकी इज्जत लूटी
ये मत सोचो -
तुमने हैवानियत करके अच्छा किया'
दुनिया माफ़ कर देगी
जमाना बदल गया है
अब माफ़ी नहीँ।
फाँसी होगी - फाँसी होगी।।
- कुशराज झाँसी
_ 15/4/2018_ 2:18रात _दिल्ली
Comments
Post a Comment