हंसराज कॉलेज की प्राचार्या महोदया डॉ. रमा मैम का अभिनन्दन
तारीख, 11 अक्तूबर 2018 को हंसराज कॉलेज दिल्ली विश्वविद्यालय की "यशस्वी कार्यवाहक प्राचार्या डॉ. रमा मैम" की स्थायी प्राचार्या के पद पर हुई नियुक्ति के उपलक्ष्य में 'अभिनन्दन समारोह सह परिचर्चा - उत्कृष्ट संस्थान एवं हंसराज कॉलेज : अवसर और चुनौतियाँ' कार्यक्रम का आयोजन कॉलेज सभागार में किया गया, जिसमें देश - दुनिया के गणमान्य नागरिक; पद्मश्री रामबहादुर राय जी (अध्यक्ष - इन्दिरा गाँधी राष्ट्रीय कला केंद्र, दिल्ली), डॉ. शैलजा सक्सेना जी (सुप्रसिद्ध प्रवासी साहित्यकार, कनाडा), श्री बाल स्वरूप राही जी (सुप्रसिद्ध कवि), प्रो. कुमुद शर्मा जी ( हिंदी विभाग, दिल्ली विश्वविद्यालय), डॉ. श्री राम अरोड़ा जी (पूर्व प्राचार्य, हंसराज कॉलेज), श्रीमती पुष्पा राही जी (वरिष्ठ लेखिका), डॉ. प्रभात कुमार जी (पूर्व प्राध्यापक, हिंदी विभाग, हंसराज), श्री नानकचंद जी (पूर्व छात्र, हंसराज कॉलेज), श्री गोपाल कृष्ण अग्रवाल जी (आर्थिक विशेषज्ञ एवं पूर्व छात्र, हंसराज), श्री महें गोयल जी (अध्यक्ष - हंसराज कॉलेज पूर्व छात्र संघ) आदि ने गौरवशाली उपस्थिति दर्ज करायी। कार्यक्रम में हिंदी विभाग के प्राध्यापकों और छात्र - छात्राओं के साथ - साथ कॉलेज के प्राध्यापक - प्राध्यापिकाओं, छात्र - छात्राओं और अन्य कॉलेजों के छात्र - छात्राओं की उपस्थिति सराहनीय रही।
कार्यक्रम का शुभारम्भ अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया। तदुपरांत सरस्वती वंदना का गान हुआ। फिर अतिथियों का सम्मान किया गया। प्राचार्या महोदया की बचपन से लेकर आजतक की उपलब्धियों का बखान और स्क्रीन पर उपलब्धियों की तस्वीरों का प्रदर्शन किया गया, जिसे देखकर समस्त अतिथि आश्चर्यचकित हो उठे। सभी ने बहुमुखी प्रतिभा की धनी, साहित्य, शिक्षा, पत्रकारिता, सिनेमा, मीडिया, अनुवाद और प्रशासन के क्षेत्र में अद्वितीय स्थान रखने वाली डॉ. रमा मैम की उपलब्धियों पर गौरान्वित होते हुए उनकी सराहना की और सरस्वती की प्रतिमा, सॉल और स्मृति चिह्न भेंट कर सम्मानित किया।
समस्त अतिथियों ने 'हंसराज कॉलेज देश और दुनिया का सर्वश्रेष्ठ कॉलेज कैसे बनेगा और किस प्रकार बन रहा है?' नामक विषय पर गहन चर्चा की और डॉ. रमा मैम के इस महान सपने कि 'हंसराज को दुनिया का सर्वश्रेष्ठ कॉलेज बनाना है', को साकार करने के लिए हमेशा हर प्रकार से साथ देने का वचन दिया।
डॉ. रमा मैम ने अपने वक्तव्य में कहा - "मेरे गुरु और साथी ही सच्चे मार्गदर्शक हैं। ये विद्यार्थी मेरी धरोहर हैं। हसराज कॉलेज हर मायने में नंबर वन बनेगा। मनवाया मूल्यों को पुनर्स्थापित करेगा, भारतीय संस्कृति और देश की रक्षा करके चहुँमुखी विकास करेगा। ये हमारे सामने जो देश का युवा बैठा हुआ है। वह भारत देश को पुनः विश्वगुरु की पदवी पर आसीन करेगा। प्रगति की ओर हमारे कदम बढ़ रहे हैं और ये युवा - छात्र गर्व से कहेंगे, हम दुनिया के सर्वश्रष्ठ कॉलेज हंसराज कॉलेज के छात्र हैं। हंसराज कॉलेज को दुनिया का सर्वश्रेष्ठ कॉलेज हम सबको मिलकर बनाना है, जिसके लिए हमसब संकल्पित हैं।"
कार्यक्रम के अंत में विगत दिनों 20 सितम्बर 2018 को हिंदी विभाग हंसराज कॉलेज एवं अक्षर प्रकाशन दिल्ली के संयुक्त तत्त्वावधान में कॉलेज में आयोजित 'अंतः कक्षा वस्तुनिष्ठ सामान्य हिंदी प्रतियोगिता' के विजेताओं को पुरस्कृत किया गया। जिसमें मुझे पद्मश्री राम बहादुर राय जी, बालस्वरूप राही जी, डॉ. शैलजा सक्सेना जी और डॉ. रमा जी से द्वितीय पुरस्कार प्राप्त करने का गौरव प्राप्त हुआ।
#डॉ_रमा
#प्राचार्या_हंसराज_अभिनन्दन
#हंसराज_कॉलेज_दुनिया_का_सर्वश्रेष्ठ_कॉलेज
#दिल्लीविश्वविद्यालय
#डीएवी
#आर्यसमाज
#भारतीयसंस्कृति
#कुशराज
#महात्मा_हंसराज_पैनल
#drrama
#hrc
#du
#kushraaz
#mahatmahansrajpanel
✍ गिरजाशंकर कुशवाहा 'कुशराज'
(संस्थापक - अध्यक्ष ~: महात्मा हंसराज पैनल हंसराज कॉलेज)
Comments
Post a Comment