हंसराज में स्टूडेंट ऑफ द ईयर अवॉर्ड की शुरुआत
* हंसराज के छात्रसंघ चुनाव के परिणाम घोषणा के साथ प्राचार्या महोदया ने किया महात्मा हंसराज पैनल का एक एजेण्डा पास *
आज 12 सितम्बर 2018 को हंसराज कॉलेज छात्रसंघ का चुनाव हुआ। जिसमें रेवोल्यूशन पैनल और चेन्ज पैनल ने प्रतिभाग किया। सुबह 08:40 से शाम 01:00 बजे तक छात्र - छात्राओं ने वोटिंग की। शाम 03:00 बजे सभागार में छात्र - छात्राओं, छात्र नेताओं, प्राध्यापक - प्राध्यापिकाओं और कर्मचारियों की उपस्थिति में चुनाव - परिणाम घोषित करते समय प्राचार्या डॉ. रमा मैम ने अपने सम्बोधन में दोनों पैनलों के मुद्दों और कार्यकलापों का विश्लेषण किया और 31 अगस्त 2018 को स्थापित महात्मा हंसराज पैनल (एम एच पी) के एक एजेण्डे " स्टूडेन्ट ऑफ द ईयर अवॉर्ड मिलना चाहिए " को पास किया और कहा कॉलेज की ' द वॉल ऑफ फेम ' पर 'स्टूडेन्ट ऑफ द ईयर' की तस्वीर लगायी जाएगी। इस घोषणा से सभी बहुत प्रसन्न हुए।
रेवोल्यूशन से मुकाबला करते हुए छात्रसंघ अध्यक्ष के रूप में अमित कुमार सिंह विजयी घोषित हुए और साथ ही साथ चेन्ज पैनल के समस्त प्रत्याशी विजयी हुए।
प्राचार्या महोदया और हंसराज कॉलेज परिवार को 'स्टूडेन्ट ऑफ द ईयर अवॉर्ड शुरू होगा' नामक एजेण्डा को पास करने के लिए बहुत - बहुत धन्यवाद्!
रेवोल्यूशन से मुकाबला करते हुए छात्रसंघ अध्यक्ष के रूप में अमित कुमार सिंह विजयी घोषित हुए और साथ ही साथ चेन्ज पैनल के समस्त प्रत्याशी विजयी हुए।
प्राचार्या महोदया और हंसराज कॉलेज परिवार को 'स्टूडेन्ट ऑफ द ईयर अवॉर्ड शुरू होगा' नामक एजेण्डा को पास करने के लिए बहुत - बहुत धन्यवाद्!
आपका अपना -:
गिरजाशंकर कुशवाहा 'कुशराज'
(बी. ए. हिंदी ऑनर्स द्वितीय वर्ष)
संस्थापक - अध्यक्ष ~ महात्मा हंसराज पैनल हंसराज कॉलेज
गिरजाशंकर कुशवाहा 'कुशराज'
(बी. ए. हिंदी ऑनर्स द्वितीय वर्ष)
संस्थापक - अध्यक्ष ~ महात्मा हंसराज पैनल हंसराज कॉलेज
Comments
Post a Comment