इंसानियत लाना है - कुशराज झाँसी
कविता - " इंसानियत लाना है "
ऐसे संविधान पर लानत है।
जहाँ दिन प्रतिदिन बहिन - बेटी सताई जाती है।
कभी हवस का शिकार होती है।
तो कभी जिन्दा ही जला दी जाती है।
सरकारें सोई रहती हैं
केवल मंदिर - मस्जिद के मुद्दे पर लड़ती हैं।
माँ-बहिन और बेटी के अत्याचारों पर चुप्पी साध लेतीं हैं।
कभी - कभी दोषियों का साथ भी देतीं हैं।
पर्दे के बाहर कुछ और पर्दे के भीतर कुछ करती हैं।
यहाँ फाँसी होती है सिर्फ नाबालिग कन्या से रेप करने पर।
बाकी स्त्रियों पर अत्याचार करने पर होती छोटी-मोटी सजा,
रिश्व्त देने पर सजा माफ़ भी कर दी जाती है।
उल्टा बहिन-बेटी पर ही बदचलन होने के इल्जाम लगाए जाते हैं।
यहाँ कानून भी बिक जाता है।
कयोंकि यह बहुत लचीला है, हल्का है, नरम है।
शायद सख्त होता तो न बिकता।
दोषियों को रेप जैसे मामलों में कड़ी से कड़ी सजा सुनाता।
सिर्फ एक ही सजा - सजा-ए-मौत - फाँसी।
तब कानून खुद स्वाभिमान बचाता और देश की लाज।
बहिन-बेटी सुरक्षित होती तो हमारी इज्जत भी सुरक्षित होती।
आज बहिन-बेटी हैवानियत की शिकार है।
इसके दोषी हम खुद हैं।
क्यों?
क्योंकि हम ठोस कदम नहीं उठाते।
अत्याचारियों से मुकाबला नहीं करते।
हम सब जानते हैं।
हमारा कानून सच्चा न्याय नहीं सुना रहा है।
एक केस को सुलझाने में सालों लगा रहा है।
अब हमें खुद दोषियों को सजा देनी है।
नारीवादी आंदोलन को भड़काना है।
नए सख्त कानूनों को लाना है।
बहिन-बेटी तुम्हें किसी से नहीं डरना है।
पापियों को मौत के घाट उतारना है।
हमसब को मिलकर हैवानियत का नामोनिशान मिटाना है।
सिर्फ इंसानियत लाना है, इंसानियत लाना है। इंसानियत लाना है।
✒ कुशराज झाँसी
_23/12/2018_1:57 रात _ जरबौगॉंव
#kushraaz
#justiceforsanajli
#justice_for_sanjli
#justiceforwomen
#end_of_haivan
#end_of_evils
#justice_for_humanity
#Agra
#feminism
#hrc
#du
#hansraj
#delhiuniversity
#hansrajcollege
#india
#fiminisminindia
#feminism_in_india
#feminisminworld
#feminism_in_world
#kushraaz
#jhansi
#bundelkhand
#up
#कुशराज
#संजलि_को_न्याय_मिले
#हैवानों_को_फाँसी_हो
#भारत_माता_को_सम्मान_मिले
#बहिन_बेटी_को_न्याय_मिले
#नारी_को_न्याय_मिले
#नारी_को_सम्मान_मिले
#इंसानियत_जिंदा_है
#अभी_हम_जिंदा_हैं
#न्याय_लेकर_रहेंगे
#जस्टिसफॉरसंजलि
#जस्टिस_फॉर_संजलि
#नारीवाद
#नारीवादीआंदोलन
#नारीशक्ति
#भारतीयनारीवाद
#भारतीयनारीवादीआंदोलन
#भारतीय_नारीवादी_आंदोलन
#अंतर्राष्ट्रीयनारीवाद
#अंतर्राष्ट्रीय_नारीवाद
#अंतर्राष्ट्रीयनारीवादीआंदोलन
#अंतर्राष्ट्रीय_नारीवादी_आंदोलन
#आगरा
#झाँसी
#बुंदेलखंड
#यूपी
#उत्तरप्रदेश
#kushraaz
#justiceforsanajli
#justice_for_sanjli
#justiceforwomen
#end_of_haivan
#end_of_evils
#justice_for_humanity
#Agra
#feminism
#hrc
#du
#hansraj
#delhiuniversity
#hansrajcollege
#india
#fiminisminindia
#feminism_in_india
#feminisminworld
#feminism_in_world
#kushraaz
#jhansi
#bundelkhand
#up
#कुशराज
#संजलि_को_न्याय_मिले
#हैवानों_को_फाँसी_हो
#भारत_माता_को_सम्मान_मिले
#बहिन_बेटी_को_न्याय_मिले
#नारी_को_न्याय_मिले
#नारी_को_सम्मान_मिले
#इंसानियत_जिंदा_है
#अभी_हम_जिंदा_हैं
#न्याय_लेकर_रहेंगे
#जस्टिसफॉरसंजलि
#जस्टिस_फॉर_संजलि
#नारीवाद
#नारीवादीआंदोलन
#नारीशक्ति
#भारतीयनारीवाद
#भारतीयनारीवादीआंदोलन
#भारतीय_नारीवादी_आंदोलन
#अंतर्राष्ट्रीयनारीवाद
#अंतर्राष्ट्रीय_नारीवाद
#अंतर्राष्ट्रीयनारीवादीआंदोलन
#अंतर्राष्ट्रीय_नारीवादी_आंदोलन
#आगरा
#झाँसी
#बुंदेलखंड
#यूपी
#उत्तरप्रदेश
Comments
Post a Comment