Sunday 24 March 2019

संस्मरण - कांग्रेसी राहुल गाँधी की सभा में युवा छात्र - छात्रायें और मैं।



संस्मरण - " कांग्रेसी राहुल गाँधी की सभा में युवा छात्र - छात्रायें और मैं "


आज से तीन - चार दिन पहले हमारे हंसराज कॉलेज की 'प्रस्ताव' हिंदी वाद-विवाद समिति के व्हाट्सएप ग्रुप में एक मैसेज आया। जिसमें लिखा था - कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गाँधी, इसी शनिवार 23 फरवरी 2019 को छात्र-छात्राओं से संवाद स्थापित करने के लिए जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम, दिल्ली में सभा आयोजित कर रहे हैं। आप में से चार - पाँच छात्र-छात्रायें जो सभा अटेण्ड करने के इच्छुक हों। अपना नाम, पता, कोर्स, कॉलेज, कॉन्टैक्ट और ईमेल फॉरवर्ड कर दें। यही मैसेज नीतेश भैया ने मुझे पर्सनल भेजा। मैंने दृढ़ इच्छाशक्ति से सभा अटेण्ड करने के लिए हाँ बोल दिया और माँगी गई जानकारी फॉरवर्ड कर दी। कल शाम छह बजे ऑल इण्डिया कांग्रेस कमेटी की ओर से कॉल आया जिसमें मुझसे कहा गया कि आपका सीरियल नम्बर 4810 है और आप कल सुबह दस बजे तक सभा में पहुँच जाइयेगा। मैंने कहा - जी सर! अवश्य। फिर इसके बाद मैसेज भी आया। रात में साथी अक्षत जैन से फोन पर बातचीत हुई। उसने कहा - भैया! हम, आप औए हमारे तीन दोस्त कल के प्रोग्राम में जा रहे हैं। सुबह साढ़े आठ बजे तक मल्कागंज चौक से मेट्रो पकड़कर चल लेंगे। मैंने कहा - ठीक है।
आज सुबह साढ़े छह बजे जागा और आठ बजे तक स्नान - ध्यान और स्वल्पाहार करके सभा में जाने के लिए तैयार हो गया। मैंने चौक पहुँचकर जैसे ही अक्षत को फोन मिलाया तो आठ बजकर चालीस मिनट तक अक्षत और उसके दोस्त भी मल्कागंज आ गए तो हम पाँचों ई-रिक्शा में सवार होकर विश्वविद्यालय मेट्रो पहुँचे। वहाँ से केंद्रीय सचिवालय और फिर जेएलएन स्टेडियम। स्टेडियम के गेट नं. 19 से जवाहरलाल नेहरू इंडोर ऑडिटोरियम के लिए प्रवेश करना था। जहाँ सभा होनी थी। गेट के बाहर एंट्री पास बनाने बैठे कार्यकर्त्ताओं से पाँचों साथियों ने अपना - अपना पास बनवाया। काफी भीड़ - भाड़ थी, लगभग चार - पाँच हजार छात्र-छात्राओं और कांग्रेसी कार्यकर्त्ताओं की संख्या मिलाजुलाकर होगी। पूरे दिल्ली विश्वविद्यालय और दिल्ली के अन्य विश्वविद्यालयों और कॉलेजों से छात्र-छात्रायें जुटे थे इस सभा में। बड़ी तगड़ी सिक्यॉरिटी थी। एंट्री गेट से लेकर ऑडिटोरियम के अंदर तक चार - चार बार चैकिंग हुई। न ही बैग को अंदर ले जाने दिया और न ही ईयरफोन को। फिर भी सभा से सौ - सवा सौ स्मार्टफोन चोरी हुए। इसका जिम्मेदार कौन है? राहुल गाँधी या सभा आयोजन समिति या कोई और। जबाव दो हमें।
एंट्री पास मिलने पर ही पता चला की आज की सभा 'शिक्षा - दशा और दिशा' पर केंद्रित है। जैसे ही हम लोगों ने ऑडिटोरियम में तगड़ी सिक्यॉरिटी का सामना करके प्रवेश किया तो पाया कि आगे की सभी सीटें भर गईं हैं तो फिर पीछे की सीटों पर ही बैठना पड़ा। ऑडिटोरियम खचाखच भर गया। इसमें 'राहुल गाँधी जी', जिन्हें लोग प्यार से 'पप्पू' कहते हैं, को युवा छात्र-छात्राओं के साथ संवाद स्थापित करना था। राहुल जी के आने से पहले संचालक महोदया ने छात्र-छात्राओं से कुछ सवाल किए और फिर कलाकारों ने नृत्य और संगीत की धुनों से मन बहलाया। जैसा कि सर्वविदित है कि आज सभा में राहुल जी को युवा छात्र-छात्राओं के साथ 'शिक्षा - दशा और दिशा' विषय पर संवाद करना था लेकिन ऐसा बिल्कुल हुआ ही नहीं। सभा में बैठे बहुसंख्यक छात्र-छात्राओं के सवालों पर बिल्कुल भी ध्यान नहीँ दिया गया। हम जैसे कई युवा अपने सवाल पूँछने के लिए कई बार हाथ खड़े किए रहे लेकिन किसी ने एक बार भी न सुनी। जिससे हम सबको अपमानित होना पड़ा। मुझे जो सवाल राहुल गाँधी से पूँछने थे। वो इस प्रकार हैं -
(1) आखिर कब तक दिल्ली यूनिवर्सिटी में अधिकतर स्टूडेंटों के लिए हॉस्टल सुविधा होगी और कैसे होगी। आप इसके लिए क्या करेंगें?
(2) लगातार दिल्ली यूनिवर्सिटी के कॉलेजों की फीस बढ़ती जा रही है और शिक्षा का स्तर भी ठीक ठाक है। फीस कम से कम होनी चाहिए और शिक्षा - व्यवस्था भी सुधरनी चाहिए। हर रोज डूटा - टीचर्स स्ट्राइक होती है। इसे आप कैसे ठीक करेंगे?
(3) दिल्ली विश्वविद्यालय के हर कोर्स के अध्ययन - अध्यापन का माध्यम हिन्दी भी होना चाहिए। जिससे हमारी मातृभाषा और राष्ट्रभाषा को असली सम्मान मिल सके और देश के ग्रामीण परिवेश, हिंदी पट्टी वाले और हिंदीभाषा - कट्टरवादी भी अपनी मातृभाषा में बिना किसी समस्या के उच्च शिक्षा प्राप्त करके देश - दुनिया का कल्याण करने में अपना हाथ बटा सकें। इसके लिए आप क्या कदम उठायेंगे?
(4) आखिर कब तक कांग्रेस से वंशवाद - परिवारवाद की राजनीति खतम होगी। क्यों गाँधी परिवार से ही अधिकतर कांगेस का प्रधानमंत्री उम्मीदवार होता है? क्यों वही गाँधी परिवार वाले ही प्रधानमंत्री बनते है? क्या कांग्रेस में इनके अलावा प्रधानमंत्री बनने लायक कोई नेता नहीँ है या आप किसी को बनाना नहीँ चाहते? इस 2019 के आम चुनाव का प्रधानमंत्री उम्मीदवार आपके अलावा कोई और कांग्रेसी उम्मीदवार बनना चाहिए या नहीँ। जबाव दो हमें।
(5) आखिर देश की जनता आपको पप्पू कहती है, जिसे मीडिया बार - बार उछलती है। ऐसा क्यों होता है आपके साथ? जबाव दो हमें।
सभा में मेरे जैसे कई युवाओं ने राहुल गाँधी से अपने - अपने सवाल पूँछना चाहे लेकिन हम लोगों को कोई तबज्जो नहीँ मिला। जिससे समस्त युवा छात्र - शक्ति नाराज हो गयी। सभा में तथाकथित युवाओं के सवालों को ही लिया गया। राहुल जी के जबावों से ऐसा लग रहा था कि ये पहले से ही इन सवालों के जबाव रटकर आए हैं। विषय से हटकर राहुल जी राफेल और भ्रष्टाचार पर बात कर रहे थे। शिक्षा - दशा और दिशा पर तो नाममात्र की चर्चा हुई। राहुल जी कह रहे थे - मुझसे बात करनी है तो राफेल पर करो, भ्रष्टाचार पर करो...............। स्वयं राहुल के नेतृत्त्व वाली कांग्रेस ने कई घोटाले किए हैं, भ्रष्टाचार किया है और यही भ्रष्टाचारी भ्रष्टाचार पर बात करने को कहते हैं। ये कहाँ का न्याय है? उन्होंने यह कहा - यदि आप देश के शीर्ष उद्योगपतियों में से हो या अमीर हो तो आपको आईआईटी, आईआईएम जैसे टैग चुटकियों में मिल जायेंगे। इनके इस कथन से साबित होता है कि राहुल जी ने स्वयं और इनके सगे - संबंधी रॉबर्ट बाड्रा ने भी पैसों के बलबूते पर ही कॉलेजों और विश्वविद्यालयों में एडमीशन लिया होगा और शिक्षा - व्यवस्था को दूषित किया होगा।
राहुल जी जो किसानों की भूमि की खरीद - फरोस्त की बात कर रहे थे और कह रहे थे कि देश में कृषि योग्य भूमि को कम दामों पर उद्योगपति खरीदते हैं और उद्योग लगाकर मनमानी कमाई करते हैं। किसानों के साथ अहित करते हैं। जैसा उनके बहनोई श्री रॉबर्ट बाड्रा जी ने किया है। संवाद में राहुल जी ने विदेशी वस्तुओं का जिक्र किया कि हमारे देश के लोग विदेशी ब्राण्ड पहनते हैं। विदेशी वस्तुओं का ज्यादा प्रयोग करते हैं। हमें स्वदेशी को बढ़ावा देना चाहिए लेकिन खुद राहुल जी विदेशी ब्राण्डेड टी-शर्ट, जैकेट और जीन्स पहने थे और स्वदेशी का उपदेश सुना रहे थे। सबसे पहले इन नेताओं को खुद सुधरना चाहिए फिर जनता को उपदेश देना चाहिए तभी देश - कल्याण हो सकेगा। यह तभी संभव है, जब हम जैसे युवा नेता देश का नेतृत्त्व करेंगे। समय-समय पर क्रांति करके परिवर्तन लाएँगे और विकास का मार्ग प्रशस्त करेंगे।
।। युवा शक्ति - राष्ट्र शक्ति ।।

✍ कुशराज झाँसी
(झाँसी बुन्देलखण्ड) 

__23/2/2019_ 06:40 शाम _ दिल्ली

#RahulGandhi
#CongressPresident
#PMCandidate
#Congress
#ConversationWithStudents
#23rdFeb2019
#JawaharLalNehruStadiumDelhi
#EducationCondition&Direction
#ShikshDashaAurDisha
#Kushraaz
#Parivartan
#HansrajCollege
#राहुलगाँधी
#कांगेसअध्यक्ष
#प्रधानमंत्रीउम्मीदवार
#कांग्रेस
#छात्रसंवाद
#23फरवरी2019
#जवाहरलालनेहरुस्टेडिमदिल्ली
#शिक्षादशाऔरदिशा
#कुशराज
#परिवर्तन
#हंसराजकॉलेज



No comments:

Post a Comment

सुब मताई दिनाँ - सतेंद सिंघ किसान

किसानिन मोई मताई 💞💞💞  सुब मताई दिनाँ शुभ माँ दिवस Happy Mother's Day  💐💐💐❤️❤️❤️🙏🙏🙏 'अम्मा' खों समरपत कबीता - " ममत...