कविकुंभ शब्दोत्सव 2019
मिलते हैं -: 27 अप्रैल को आईआईएमसी, जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय में..............
इन्तजार की घड़िया ख़त्म..............
हिन्दी मासिक पत्रिका 'कविकुंभ' की संपादक और नारी उत्थान एवं महिला सशक्तिकरण को समर्पित संस्था 'बीइंग वूमन' की संस्थापिका एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष, सामाजिक कार्यकर्त्ता, सुप्रसिद्ध कवयित्री " रंजिता सिंह " के कुशल नेतृत्त्व और संयोजन में आयोजित "शब्दोत्सव - 2019 (कवि सम्मेलन सह मुशायरा), बीइंग वूमन फलक - स्वयं सिदा सम्मान समारोह एवं परिचर्चा" में आप सभी शनिवार, 27 अप्रैल 2019 को IIMC, JNU Campus, Aruna Asaf Ali Marg, New Delhi में प्रातः 10:00 बजे से शाम 7:00 बजे तक सादर आमंत्रित हैं। इस विराट कार्यक्रम में महान हस्तियाँ, देश - दुनिया में विख्यात कवि एवं साहित्यकार जैसे - अशोक वाजपेयी, पद्मा सचदेव, लक्ष्मीशंकर वाजपेयी, ममता कालिया इत्यादि... और नारी शक्ति की मिसाल, सशक्त महिलाऐं जैसे - विजयालक्ष्मी, तृप्ति अग्रवाल, प्रतिभा चौहान इत्यादि... शामिल हो रहे हैं। हम भी अपनी गरिमामयी उपस्थिति देकर गौरवान्वित हों...........
धन्यवाद्!
Comments
Post a Comment