छात्रशक्ति की जीत...............
महात्मा हंसराज पैनल, हंसराज कॉलेज
मैंने कॉलेज प्रशासन से जिन माँगो को लेकर छात्र - अधिकार आंदोलन के तहत 21 अप्रैल 2019 को अनिश्चितकालीन भूँख हड़ताल करने की घोषणा की थी। लेकिन सक्रिय छात्रराजनीति के चलते प्रशासन से निरन्तर शांतिपूर्वक बातचीत होने पर मुद्दों पर विचार - विमर्श किया गया। कॉलेज प्रशासन डॉ.रमा मैम (प्राचार्या, हंसराज कॉलेज), डॉ. अरविन्द सर (एडवाइजर, हंसराज कॉलेज छात्र संघ 2018-19), गौरव सर (कॉ-एडवाइजर, हंसराज कॉलेज छात्र संघ 2018-19), एम. पी. शर्मा सर (डिपार्टमेन्ट ऑफ स्पोर्ट्स एण्ड फिजिकल साइंसेज) ने आश्वासन दिया कि आपकी जायज माँगो को जरूर पूरा किया जाएगा। सत्र ~ 2019-20 से क्रियान्वयन किए जाने की संभावना है। जिनमें प्रमुख माँगे इस प्रकार हैं -
1. ECA & SPORTS STUDENTS को ATTENDANCE दी जाए।।
2. कॉलेज का हर कार्य अंग्रेजी के साथ - साथ राष्ट्रभाषा हिन्दी में भी किया जाए।
3. वार्षिक पत्रिका - हंस में संपादक मण्डल द्वारा पक्षपात न किया जाए और न ही हिन्दी छात्र-संपादकों की उपेक्षा की जाए।
4. कॉलेज में गर्ल्स हॉस्टल की व्यवस्था जल्द से जल्द हो।
5. स्टूडेंट ऑफ द ईयर अवॉर्ड शुरू किया जाए।
6. छात्र-संघ की जगह छात्र-संसद प्रणाली लागू की जाए।
1. ECA & SPORTS STUDENTS को ATTENDANCE दी जाए।।
2. कॉलेज का हर कार्य अंग्रेजी के साथ - साथ राष्ट्रभाषा हिन्दी में भी किया जाए।
3. वार्षिक पत्रिका - हंस में संपादक मण्डल द्वारा पक्षपात न किया जाए और न ही हिन्दी छात्र-संपादकों की उपेक्षा की जाए।
4. कॉलेज में गर्ल्स हॉस्टल की व्यवस्था जल्द से जल्द हो।
5. स्टूडेंट ऑफ द ईयर अवॉर्ड शुरू किया जाए।
6. छात्र-संघ की जगह छात्र-संसद प्रणाली लागू की जाए।
कॉलेज प्रशासन के आश्वासन पर मैं अनिश्चितकालीन भूँख हड़ताल नहीं करनेे का निर्णय लेता हूँ। प्रशासन ने यह भी आश्वासन दिया कि जिन कोर्सों में कंप्यूटर विषय थ्योरी में पढ़ाया जाता है उनमें प्रैक्टिकल भी कराए जाएँगे और सिक्योरिटी जमा करने पर लैपटॉप मुहैया भी कराए जाएँगे।
आशा करना हूँ कि कॉलेज प्रशासन छात्रहितों में उठाए जा रहे कदमों पर खरा उतरेगा।
धन्यवाद्!
दिनाँक - 17/4/2019
गिरजाशंकर कुशवाहा 'परिवर्तनकारी कुशराज'
(संस्थापक एवं अध्यक्ष - महात्मा हंसराज पैनल, हंसराज कॉलेज)
(संस्थापक एवं अध्यक्ष - महात्मा हंसराज पैनल, हंसराज कॉलेज)
छात्र शक्ति - राष्ट्र शक्ति
युवा शक्ति - विश्व शक्ति
#ShaktiSingh
#DUSUPresident
#HRDMinistry
#UGC
#DUVC
#PrakashJavadekar
#DAV
#SWCDU
#VenkaiahNaidu
#dubeat
#BBC
#MahatmaHansrajPanel
#Kushraaz
#MHP
#HansrajCollege
#DelhiUniversity
#HRC
#DU
#छात्रअधिकारआन्दोलन
#महात्माहंसराजपैनल
#परिवर्तनकारी
#कुशराज
#हंसराजकॉलेज
#दिल्लीविश्वविद्यालय
युवा शक्ति - विश्व शक्ति
#ShaktiSingh
#DUSUPresident
#HRDMinistry
#UGC
#DUVC
#PrakashJavadekar
#DAV
#SWCDU
#VenkaiahNaidu
#dubeat
#BBC
#MahatmaHansrajPanel
#Kushraaz
#MHP
#HansrajCollege
#DelhiUniversity
#HRC
#DU
#छात्रअधिकारआन्दोलन
#महात्माहंसराजपैनल
#परिवर्तनकारी
#कुशराज
#हंसराजकॉलेज
#दिल्लीविश्वविद्यालय
Comments
Post a Comment