Sunday 13 October 2019

अब ऐसा ही होगा - कुशराज झाँसी

कविता - " अब ऐसा ही होगा "

( सुपर 30 फिल्म पर विशेष.....)



अब ऐसा कतई नहीं होगा...
हम तुमाए इतै मजूरी नहीं करेंगे
हम तुमाई बातों के झमेलों में नहीं फँसेंगे
हम भी आंनद कुमार की फ्री आईआईटी कोचिंग में पढ़ने जाएँगे
हम भी चाँद पर जाएँगे
तुम भी ताकते रह जाओगे मेरा मुँह...

अब ऐसा ही होगा...
अब राजा का बेटा राजा नहीं बनेगा
राजा वही बनेगा जो हकदार होगा
हम सारी व्यवस्थाओं से टकराऐंगे
तुमाई बनी बनाई परिपाटी को तोड़ेंगे
हम मजदूर - किसान के बच्चे हुए
तो क्या हुआ???
हम भी इंजीनियर और साइन्टिस्ट बनेंगे...

अब ऐसा ही होगा...
सारी दुनिया देखेगी
ये चमत्कार
बदलती हुई मानसिकता
बदलता हुआ समाज
भृष्टों की पराजय
और श्रेष्ठों की जय - जय
तुम भी नाज करोगे हम पर...

अब ऐसा ही होगा...
कोई भी धनाभाव में कैम्ब्रिज छोड़ने को न होगा मजबूर
न ही किसी जीनियस की गर्लफ्रैंड ब्रेकअप करेगी
वो भी अपने जीनियस का साथ निभाएगी
अब ऐसे नेता नहीं रहेंगे
जो प्रशासन की मिलीभगत से कालेधन्धे चलाते हैं
न ही जीनियस को जान से मारने वाले बचेंगे
बचेंगे वही 'वीर भोग्यम् वसुंधरा' वाले परोपकारी इंसान
अब ऐसा ही होगा...।।

✒ कुशराज झाँसी

(पूर्व महासचिव : हिन्दी साहित्य परिषद् , हंसराज कॉलेज)

  
_18/9/2019_01:49 दिन _ दिल्ली


#कुशराज
#हिन्दी
#हंसराजकॉलेज
#दिल्लीविश्वविद्यालय
#कविता
#फिल्म
#सुपर30
#साहित्य
#सिनेमा
#समाज
#राजनीति
#राजनीतिनामा
#Kushraaz
#Hindi
#HansrajCollege
#DelhiUniversity
#Poem
#Film
#Super30
#Literature
#Cinema
#Society
#Politics
#Rajnitinama




No comments:

Post a Comment

सुब मताई दिनाँ - सतेंद सिंघ किसान

किसानिन मोई मताई 💞💞💞  सुब मताई दिनाँ शुभ माँ दिवस Happy Mother's Day  💐💐💐❤️❤️❤️🙏🙏🙏 'अम्मा' खों समरपत कबीता - " ममत...