मेरे जीवन की सबसे अच्छी दोस्त - एक संस्कारी लड़की

 लेख - " मेरे जीवन की सबसे अच्छी दोस्त - एक संस्कारी लड़की "


जब मैं दिल्ली यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन पूरी करके अपनी मातृभूमि झाँसी लॉ करने आया तब मेरा यहाँ कोई खास दोस्त नहीं था। कॉलेज शुरू होने के कुछ दिनों बाद मैंने अपनी क्लास - एलएलबी की एक लड़की को देखा, जो पहली नजर में ही बहुत अलग लगी और संस्कारी भी। मैं उससे उसी टाइम बात करना चाहता था पर हिम्मत नहीं हुई। कुछ दिनों बाद मेरी एक दोस्त के माध्यम से उससे बात हुई, उसकी बातों से लगा कि वाकई वो सबसे अलग है। जैसा मैं सोचता हूँ, वैसा ही वो सोचती है। उसकी सोच भी सामाजिक और समझदारीभरी है, वो भी समाज में बदलाओ लाना चाहती है और नया इतिहास रचना चाहती है। अब वो मेरी सबसे अच्छी दोस्त है और हम ऐसे ही दोस्त बने रहना चाहते हैं... जै हो।।


✒️ कुशराज झाँसी

_2/4/2021_8:42रात_खुशीपुरा झाँसी

Comments