विख्यात साहित्यकार डॉ० रामशंकर भारती जी से एक मुलाकात...

 

         
       वरिष्ठ साहित्यकार डॉ० रामशंकर भारती जी के साथ कुशराज झाँसी


आज हमने विख्यात बुंदेलखंडी साहित्यकार, शिक्षाविद और संस्कृतिकर्मी माननीय डॉ० रामशंकर भारती जी से उनके निवास पर साहित्य और बुन्देलखंड की दशा एवं दिशा पर गहन चर्चा की। 

झाँसी के कमिश्नर डॉ० अजय शंकर पाण्डेय जी की सार्थक पहल - बुंदेली साहित्य को राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय पटल पर लाने और वरिष्ठ एवं युवा साहित्यकारों के अप्रकाशित साहित्य को प्रकाशित कराने हेतु गठित साहित्य समिति के पदाधिकारी के तौर पर भारती जी को अपने कविता संग्रह - 'बदलाओ' और कहानी संग्रह - 'पंचायत' की पांडुलिपि सौंपी और आशीर्वाद प्राप्त किया।


- कुशराज झाँसी

_ 30/9/2021_7:46 रात _झाँसी


#साहित्य #संस्कृति #समाज #झाँसी #बुंदेलखंड #बुंदेलखंडी #बुंदेली #युवा #साहित्यकार #समिति #कविता #कहानी #संग्रह #बदलाओ #पंचायत #literature #culture #society #jhansi #bundelkhand #bundelkhandi #bundeli #Youth #Writer #committee #poetry #story #collection #Badlao #Panchayat

Comments