सामाजिक मुद्दे : प्रेम प्रसंग और दिखावटी जीवन पर टिप्पणी - कुशराज झाँसी / Social Issues : Commentary on Love Affair and Vanity Life - Kushraj Jhansi

 सामाजिक मुद्दे : प्रेम प्रसंग और दिखावटी जीवन पर टिप्पणी - कुशराज झाँसी

Social Issues : Commentary on Love Affair and Vanity Life - Kushraj Jhansi


" मिडिल क्लास फैमिली के कॉलेज स्टूडेंट्स के लिए लव अफेयर्स और दिखावे वाली लाइफ बिल्कुल भी जरूरी नहीं है। यदि लव अफेयर्स और दिखावे वाली लाइफ में वो पड़ता या पड़ती है तो अपनी और अपनी फैमिली की उम्मीदों पर पानी फेरता या फेरती है। इसलिए मिडिल क्लास कॉलेज स्टूडेंट्स को सिर्फ और सिर्फ पढ़ाई पर फोकस करना चाहिए क्योंकि स्टडी करके ही अच्छा कैरियर बनता है जिससे जिंदगी बदल जाती है और फैमिली भी अपग्रेड होकर अपर क्लास बन जाती है। "


 ©️ कुशराज झाँसी

_13/10/2022_ 06:45 भोर_ जरबौगाँव


         कुशराज झाँसी अपनी अध्य्यनशाला में


हमने उर्पयुक्त टिप्पणी को अपने व्हाट्सएप स्टैटस पर 27 जनवरी 2023 को शेयर किया तब इस पर प्रतिक्रियास्वरूप मित्र - रिश्तेदार युवा युवतियों की ये टिप्पणियां आईं -


1. " भाई जिस हिसाब से तुमने लिखा है उस नज़रिये से लग है कि तुम्हें समय से कोयले की तरह पका दिया गया है। इतनी यथार्थ तभी लिख सकता है व्यक्ति।" - मित्र रोहित प्रजापति, झाँसी; लेखक एवं पूर्व छात्र बुंदेलखंड विश्वविद्यालय


2. " Nice thinking bhai I am agree with you."  - दीदी नंदनी कुशवाहा, मोंठ झाँसी


3. " Right bade bhaiya." - मित्र आनंद सिंह, प्रयागराज; कार्यकर्त्ता - अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP)


4. " भज्जा धरती पकड़ सच्चाई है मानना पड़ेगा, बड़े अनुभव की बात है कि जब हम लव अफेयर्स में होते हैं तब सच्चाई से अनजान हो जाते हैं। " - साथी रूपेंद्र झाँ, सकरार झाँसी; विधि छात्र - बुंदेलखंड विश्वविद्यालय

5. " absolutely right👍👍 " 

- दीदी कल्पना सिंह नरबरिया झाँसी; सहपाठी एम० ए० हिन्दी - बीकेडी कॉलेज झाँसी

Comments