प्रकृति और पर्यावरण के रक्षकों को समर्पित 24 दिए जलाकर कुशराज झाँसी ने मनाया जनमदिन
*** प्रकृति और पर्यावरण के रक्षकों को समर्पित 24 दिए जलाकर कुशराज झाँसी ने मनाया जनमदिन ***
आज #30जून 2023 को #झाँसी में हमने अपना 25वां #जनमदिन #प्रकृति और #पर्यावरण के #रक्षकों को #समर्पित करते हुए मनाया। हमने जीवन के #24साल पूरे करने पर #श्रीपीताम्बरापीठसंस्कृतमहाविद्यालय, दतिया की #आचार्या डॉ० #रमाशर्मा की प्रेरणा से #24दिए जलाए। इन 24 दियों को आर्मी पार्क, खुशीपुरा, झाँसी में स्थित पीपल के नीचे प्रज्ज्वलित किया।
आजकल #दुनिया प्रकृति के दोहन, पर्यावरण - संकट, जलवायु परिवर्तन इत्यादि के दौर से गुजर रही है। प्रकृति और पर्यावरण की रक्षा करना हमसब के लिए बहुत जरूरी हो गया है। यदि हमसब प्रकृति और पर्यावरण की रक्षा नहीं किए तो जल्द ही ये दुनिया खत्म हो जाएगी, दुनिया के साथ हमसब भी निपट जाएँगे इसलिए सब लोग प्रकृति और पर्यावरण की रक्षा करो। प्रकृति की ओर लौटो। प्रकृति से उतने से संसाधन लो, जितने में जरूरी जरूरतें पूरी हों। विलासिता के लिए प्रकृति और पर्यावरण का दोहन मत करो। ज्यादा से ज्यादा पेड़ लगाओ और पेड़ बचाओ। पीपल जैसे पेड़ जरूर लगाओ क्योंकि पीपल चौबीसों घण्टे प्राणवायु ऑक्सीजन देता है। हमने 24 दिए #धरतीमाता, #सीतामाता, दुनिया की भूख मिटाने वाले #अन्नदाता #किसानों, प्रकृति रक्षक #वनवासी - #आदिवासियों, #प्रकृतिप्रेमियों, #पर्यावरणकार्यकर्त्ताओं और #बदलाओ #कार्यकर्त्ताओं को समर्पित किए। जुलाई के पहले सप्ताह में हम अपने गुरुजनों, परिजनों और साथियों के साथ 24 पेड़ लगाकर भव्य जनमदिन मनाएँगे। आप सब भी अपने जनमदिन पर पेड़ लगाकर #प्रकृतिकीओरलौटो #आंदोलन में सहयोगी बनें।
आज जनमदिन पे हमें आशीर्वाद, शुभकामनाएँ और बधाई देकर हमारे मंगलमयी जीवन की कामना करने वाले आदरणीय वृद्धजनों, पूजनीय गुरुजनों, परिजनों, भाईयों - बहिनों, साथियों, दोस्तों और परिचितों का भौत - भौत आभार।
जय हो।
©️ गिरजाशंकर कुशवाहा 'कुशराज झाँसी'
(बुंदेलखंडी युवा लेखक, संस्थापक महासचिव - बदलाओ, सामाजिक कार्यकर्त्ता)
_30/06/2023 _ 10:50रात _ झाँसी
#गिरजाशंकर #कुशवाहा #कुशराज #झाँसी #जन्मदिवस
Comments
Post a Comment