पर्यावरण : संस्कृति की भूमिका शोधपत्र प्रस्तुत करने पर किसान गिरजाशंकर कुशवाहा 'कुशराज झाँसी' का हुआ सम्मान...

विगत 01 अक्टूबर 2023 को विश्व साहित्य सेवा ट्रस्ट, आगरा एवं माधवी फाउंडेशन, लखनऊ के संयुक्त तत्वावधान में राष्ट्रीय पुस्तक मेला, लखनऊ में " पर्यावरण : चिंतन एवं विमर्श " विषय पर संपन्न हुई एक दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी में मेरे द्वारा प्रस्तुत शोधपत्र " पर्यावरण : संस्कृति की भूमिका " के प्रमाणपत्र से हमें शास्त्री विश्वभारती संस्कृति शोध संस्थान, झाँसी द्वारा शास्त्री भवन, सीपरी बाजार, झाँसी में 12 अक्टूबर 2023 को आयोजित मासिक काव्य गोष्ठी में झाँसी के साहित्यकार आदरणीय चाचाजी डॉ० निहाल चंद शिवहरे जी के सौजन्य से संगोष्ठी अध्यक्ष साहित्यकार गौरीशंकर उपाध्याय 'सरल' जी और मुख्य अतिथि साहित्यकार, पूर्व प्रशासनिक अधिकारी आदरणीय चाचाजी डॉ० प्रमोद कुमार अग्रवाल जी के हाथों सम्मानित होने का सौभाग्य मिला। 




इस अवसर पर विशेष रूप से शास्त्री विश्वभारती संस्कृति शोध संस्थान, झाँसी की निदेशिका एवं समाजसेविका डॉ० नीति शास्त्री जी, साहित्यकार साकेत सुमन चतुर्वेदी जी, डॉ० सुमन मिश्रा जी, अभिनेता आरिफ शहड़ोली जी इत्यादि कवि - कवयित्रियाँ उपस्थित रहीं। आमंत्रण हेतु चाचाजी डॉ० निहालचंद शिवहरे और डॉ० नीति शास्त्री जी का भौत - भौत आभार।


- किसान गिरजाशंकर कुशवाहा 'कुशराज झाँसी'

(बुन्देलखंडी युवा लेखक, सामाजिक कार्यकर्त्ता)

_ 12 अक्टूबर 2023, झाँसी

Comments