बुंदेलखंड़ विश्वविद्यालय झाँसी की छात्रा किसान की बेटी बहिन संजना कुशवाहा का शिक्षा व्यवस्था ने गला घोंटा - किसान गिरजाशंकर कुशवाहा 'कुशराज झाँसी' (बुंदेलखंड की जनता का वकील)

#संजनाकुशवाहाकोन्यायदो

#शिक्षा_व्यवस्था_ने_की_छात्रा_की_हत्या


*** बुंदेलखंड़ विश्वविद्यालय झाँसी की छात्रा किसान की बेटी बहिन संजना कुशवाहा का शिक्षा व्यवस्था ने गला घोंटा ***


जै जै बुंदेलखंड़ साथियों!

21 जून 2024 की सुबह जब सारी दुनिया अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर शारिरिक और मानसिक विकारों से मुक्ति के लिए और निरोगी जीवन जीने के लिए योग कर रही थी तभी झाँसी के बड़ागांव थाना क्षेत्र के बराठा गॉंव में भ्रष्ट व्यवस्था की शिकार, मानसिक तनाव से पीड़ित युवती, बुंदेलखंड़ विश्वविद्यालय झाँसी की छात्रा किसान की बेटी, बहिन संजना कुशवाहा फाँसी के फंदे पर झूल रही थी। 



हम सब बहिन संजना कुशवाहा की मौत से बहुत दुःखी हैं। संजना की मौत के जिम्मेदार बुंदेलखंड़ विश्वविद्यालय, समाज कल्याण विभाग और प्रशासनिक अधिकारी हैं।


बीते शुक्रवार की सुबह 18 वर्षीय गरीब किसान कालका प्रसाद कुशवाहा की बेटी, छात्रा संजना कुशवाहा की लाश पेड़ पर लटकी मिली। संजना बुंदेलखंड विश्वविद्यालय परिसर से स्पोर्ट्स कोर्स बी०पी०ई०एस० की पढ़ाई कर रही थी और साथ में एनसीसी कैडेट भी थी। घर की आर्थिक हालत खराब थी, इसलिए बेटी ने बजीफा का फार्म भरा था ताकि वो अपनी पढ़ाई जारी रख सके। वो बजीफा (स्कॉलरशिप) के लिए सरकारी तंत्र से परेशान बहुत थी। पिछले कई महीनों से वह सहायता के लिए अधिकारियों के चक्कर काट रही थी, लेकिन उसे कहीं से कोई मदद नहीं मिली और भ्रष्ट व्यवस्था की त्रस्त होकर उसने आत्महत्या कर ली।




संजना का सुसाइड नोट शिक्षा व्यवस्था की सच्चाई बयाँ करता है और उसमें हर वंचित छात्र-छात्रा का दर्द झलकता है। सुसाइड नोट में लिखा है - "मैं यह नोट इसलिए लिख रही हूँ ताकि पता चल सके कि मैंने यह कदम क्यों उठाया। मेरी स्कॉलरशिप 28 हजार रुपए आनी थी, लेकिन नहीं आई। कॉलेज में सबकी आ चुकी है। इसके लिए विकास भवन झाँसी तक हो आई। उन्होंने बोला कि तुम्हारा आधार कार्ड फीडिंग नहीं है। मैंने वापस आकर देखा तो बैंक वालों ने बोला कि आधार फीडिंग है। साइबर कैफे पर चैक करवाया तो पता चला कि दो महीने में आ जाएगी। मैं विकास भवन मम्मी के साथ गई। उनकी तबीयत खराब थी, लेकिन मैं उन्हें लेकर गई। दो महीने से ज्यादा हो गए, लेकिन छात्रवृत्ति नहीं आई तो हमें अंदर से घुटन होने लगी। हमने बहुत मेहनत की थी और हमारी नहीं आई। हो सके तो माफ कर देना, इस कदम के लिए... संजना"




समाज कल्याण विभाग के अधिकारियों की गलत नियत और उनके झूठे वादों ने संजना की जान ली है। बहिन संजना कुशवाहा ने आत्महत्या नहीं की है बल्कि शिक्षा व्यवस्था ने उसका गला घौंटकर हत्या की है।


संजना की आत्मा को शांति तभी मिलेगी जब हम सब छात्र-छात्राएँ, छात्रनेता और छात्र-संगठन मिलकर आंदोलन करके बहिन संजना को न्याय दिलाएँगे। दिवंगत छात्रा संजना के परिवार को बुंदेलखंड विश्वविद्यालय छात्र कल्याण प्रकोष्ठ / संचित निधि से कम से कम 20 लाख, उत्तरप्रदेश सरकार भी कम से कम 20 लाख और केन्द्र सरकार कम से कम 30 लाख की आर्थिक सहायता दें और संजना के साथ न्याय करें।


जिलाधिकारी झाँसी ने संजना कुशवाहा छात्रवृत्ति मामले में जॉंच के आदेश दिए हैं और जाँच की जिम्मेदारी नगर मजिस्ट्रेट झाँसी को सौंपी है, उन्हें बुंदेलखंड़ विश्वविद्यालय, समाज कल्याण विभाग और संबंधित बैंक से छात्रवृत्ति के मामले में तथ्य जुटाकर जाँच करके एक सप्ताह में रिपोर्ट सौंपने को कहा है। 


प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से बुंदेलखंड़ विश्वविद्यालय, समाज कल्याण विभाग और संबंधित बैंक संजना की मौत के जिम्मेदार हैं। इन्हें अपनी गलती स्वीकारने चाहिए और संजना के परिवार को आर्थिक सहायता की तत्काल घोषणा करनी चाहिए।


आखिर कब तक बुंदेलखंड़ के अन्याय होता रहेगा ? आखिर कब तक हम सब अत्याचार को सहते रहेंगे ? आखिर कब तक हम सब चुप बैठें रहेंगे ? आखिर कब तक मोदी की चार जातियों गरीब, युवा, किसान और महिला के साथ न्याय होगा, उन्हें उनके अधिकार मिलेंगे। मोदी जी के गरीब किसान की युवा बेटी मारी गई है इसलिए अखंड बुंदेलखंड़ दुःखी है। प्रधानमंत्री मोदी जी से निवेदन है कि संजना के परिवार को तत्काल 50 लाख आर्थिक मदद की घोषणा करें। 


'हमारे सपनों का अखंड बुंदेलखंड' में बहिन संजना जैसा कदम कोई नहीं उठाए। जो व्यवस्था हमारी छात्र शक्ति, युवा शक्ति और नारी शक्ति को आत्मघाती कदम उठाने को मजबूर करेगी, उस व्यवस्था को पटल देंगे और व्यवस्था में लिप्त लोगों को फाँसी की सजा होगी।


बहिन संजना कुशवाहा को भावपूर्ण श्रद्धांजलि 🙏🙏🙏😭😭😭


©️ किसान गिरजाशंकर कुशवाहा

 'कुशराज झाँसी'

(बुंदेलखंड की जनता का वकील)

23/06/2024_10:55रात _ झाँसी

(पुस्तक - 'हमारे सपनों का अखंड बुंदेलखंड' से.....)


https://www.bhaskar.com/amp/local/uttar-pradesh/jhansi/news/city-magistrate-to-investigate-student-suicide-case-133214169.html


#हमारेसपनोंकाअखंडबुंदेलखंड

#किसान #गिरजाशंकरकुशवाहा #कुशराजझाँसी


#छात्रा #संजना #कुशवाहा #किसान #गरीब #बेटी #बुंदेलखंड़विश्वविद्यालय #झाँसी #छात्रवृत्ति #आत्महत्या #समाजकल्याणविभाग #बैंक #शिक्षा #शिक्षाव्यवस्था #अखंडबुंदेलखंड #उत्तरप्रदेश #भारत

Comments