Monday 16 September 2024

छोटे भाई प्रशांत कुशवाहा ने 68वीं प्रादेशिक माध्यमिक विद्यालयीय कबड्डी प्रतियोगिता में जीता कांस्य पदक - किसान गिरजाशंकर कुशवाहा 'कुशराज'


छोटे भाई प्रशांत कुशवाहा ने 68वीं प्रादेशिक माध्यमिक विद्यालयीय कबड्डी प्रतियोगिता में जीता कांस्य पदक 





छोटे भाई प्रशांत कुशवाहा 'पिरसू' ने आयु वर्ग - 14 में मेजर ध्यानचंद स्पोर्ट्स कॉलेज सैफई की टीम में उपकप्तान की भूमिका निभाते हुए पीएमश्री राजकीय इंटर कॉलेज मिर्जापुर में सम्पन्न हुए कबड्डी महाकुंभ - 68वीं प्रादेशिक माध्यमिक विद्यालयीय कबड्डी प्रतियोगिता-2024 में कांस्य पदक जीतकर अपने कॉलेज और जिले का नाम रौशन किया है। वहीं बरूआसागर निवासी और उनके सहपाठी करन कुशवाहा ने भी आयु वर्ग - 17 में कांस्य पदक जीता है। 68वीं प्रादेशिक माध्यमिक विद्यालयीय कबड्डी प्रतियोगिता में उत्तर प्रदेश के 18 मंडलों और मेजर ध्यानचंद स्पोर्ट्स कॉलेज सैफई के कुल 1350 खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया। प्रशांत मेजर ध्यानचंद स्पोर्ट्स कॉलेज सैफई में कबड्डी खेल से कक्षा आठ के छात्र हैं और कोच मीतू सिंह से प्रशिक्षण ले रहे हैं। वह दादाजी किसान पीताराम कुशवाहा 'पत्तू नन्ना' और दादी किसानिन रामकली कुशवाहा 'बाई' के आशीर्वाद से खूब आगे बढ़ रहा है। प्रशांत की इस उपलब्धि पर परिवार को गर्व है। 


प्रशांत और करन कुशवाहा को कांस्य पदक जीतने की विशेष उपलब्धि पर भौत-भौत बधाई और भविष्य में नए-नए कीर्तिमान स्थापित करने हेतु अनंत शुभकामनाएँ।


- किसान गिरजाशंकर कुशवाहा 'कुशराज'

(बुंदेली-बुंदेलखंड अधिकार कार्यकर्त्ता, युवा लेखक)

15/09/2024, जरबौ गॉंव, झाँसी, अखंड बुंदेलखंड

https://www.facebook.com/share/p/774yS6XKYgE5henb/?mibextid=oFDknk






#कबड्डीमहाकुंभ #68वींप्रादेशिकमाध्यमिकविद्यालयीयकबड्डीप्रतियोगिता2024 #मिर्जापुर #उत्तरप्रदेश #कबड्डी #खिलाड़ी #प्रशांतकुशवाहा #मेजरध्यानचंदस्पोर्ट्सकॉलेज #सैफई #कांस्यपदक #उपकप्तान #KabaddiMahaKumbh #68thStateSecondarySchoolKabaddiCompetition2024 #Mirzapur #UttarPradesh #Kabaddi #Player #PrashantKushwaha #MajorDhyanChandSportsCollege #Saifai #BronzeMedal #ViceCaptain



No comments:

Post a Comment

विजयादशमी 12 अक्टूबर 2024 से प्रकाशित पोलिटिकल बाजार के नए स्तम्भ 'कवि और कविताएँ' पर कुशराज की टिप्पणी

विजयादशमी 12 अक्टूबर 2024 से प्रकाशित पोलिटिकल बाजार के नए स्तम्भ 'कवि और कविताएँ' पर कुशराज की टिप्पणी - "पोलिटिकल बाजार के सं...