कुशराज सत्य सनातन संस्कृति मंच के प्रांतीय मीडिया प्रभारी मनोनीत

 कुशराज सत्य सनातन संस्कृति मंच के प्रांतीय मीडिया प्रभारी मनोनीत 

झाँसी : विगत 30 जनवरी 2025 को सत्य सनातन संस्कृति मंच भारत, धर्मार्थ न्यास की बैठक केंद्रीय कार्यालय अन्नपूर्णा कॉलोनी बड़ागाँव गेट बाहर झाँसी में संपन्न हुई। जिसमें गिरजाशंकर कुशवाहा 'कुशराज' को उत्तर प्रदेश का प्रांतीय मीडिया प्रभारी एवं अशोक कुमार पाराशर को वरिष्ठ नागरिक प्रकोष्ठ का झाँसी नगर संयोजक मनोनीत किया गया। सत्य सनातन संस्कृति मंच विगत तीस वर्षों से भारतीय संस्कृति के संवर्द्धन कार्यक्रमों का संचालन कर रहा है और चरित्रवान युवाओं को श्रवण सपूत सम्मान से विभूषित करता आ रहा है। बैठक में मंच के पदाधिकारियों ने मंच की गतिविधियों के विस्तार हेतु विद्यालयों, महाविद्यालयों और विश्वविद्यालयों में मंच के संकल्प कार्यक्रम कराके श्रवण सपूत परंपरा को आगे बढ़ाने पर बल दिया। इस अवसर पर राष्ट्रीय अध्यक्ष श्यामशरण नायक 'सत्य', राष्ट्रीय महामंत्री डॉ० रामशंकर भारती, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष पवन कुमार गुप्ता 'तूफान', राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष देव नायक के साथ ही कार्यकारिणी सदस्यों में संजीव त्रिपाठी, राजीव त्रिपाठी, राजेश श्रीवास्तव और प्रकाश बाजपेयी उपस्थित रहे।





#सत्य #सनातन #संस्कृति #मंच #भारत #झाँसी #मीडियाप्रभारी #कुशराज #उत्तरप्रदेश #संस्कृतिकर्मी #सत्यसनातनसंस्कृतिमंच #सनातनी #हिन्दू #धर्म





Comments