आपातकाल की 50वीं वर्षगाँठ पर भारतीय जनता युवा मोर्चा द्वारा झाँसी आयोजित मॉक पार्लियामेंट में कुशराज ने जीता द्वितीय पुरस्कार

आपातकाल की 50वीं वर्षगाँठ पर भारतीय जनता युवा मोर्चा द्वारा झाँसी आयोजित मॉक पार्लियामेंट में कुशराज ने जीता द्वितीय पुरस्कार



आज 27 जून 2025 को आपातकाल की 50वीं वर्षगाँठ पर भारतीय जनता युवा मोर्चा, कानपुर-बुंदेलखंड क्षेत्र द्वारा बुंदेलखंड के झाँसी में आयोजित मॉक पार्लियामेंट में हमने जिला झाँसी महानगर की ओर से प्रतिभाग करते हुए वर्तमान भारत सरकार (मोदी सरकार) के सूचना एवं प्रसारण मंत्री की भूमिका निभाते हुए द्वितीय पुरस्कार जीता। इस मॉक पार्लियामेंट में बुंदेलखंड के समस्त जिलों से प्रतिभागी सम्मिलित हुए। हमारे साथ झाँसी महानगर की ओर से शिवांगी कुमारी सेन ने रक्षामंत्री की भूमिका निभाते हुए द्वितीय पुरस्कार जीता तो वहीं अजंली शर्मा ने विपक्ष के नेता की शानदार भूमिका निभायी।


आपातकाल की 50वीं वर्षगाँठ पर मॉक संसद में रखे गए प्रस्ताव में कहा गया - "यह सदन, 25 जून 1975 को लगाए गए आपातकाल की 50वीं वर्षगाँठ के अवसर पर तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गाँधी द्वारा सुनियोजित किए गए असंवैधानिक और सत्तावादी कार्यों को गहरी पीड़ा के साथ याद करता है और दर्ज करता है कि यह स्वतंत्रता के बाद से भारतीय लोकतांत्रिक नींव पर सबसे बड़ा हमला है।"


यह सदन नोट करता है -

एक लाख से अधिक विपक्षी नेताओं, कार्यकर्त्ताओं, पत्रकारों और निर्दोष नागरिकों को बिना मुकदमे के जेल में डाल दिया गया, प्रेस की स्वतंत्रता पूरी तरह से समाप्त कर दी गई, न्यायपालिका को धमकाया गया, संसद को रबर स्टम्प बना दिया गया, जबरन 62 लाख अविवाहित युवाओं और विवाहित पुरुषों की नसबंदी की गई....।


उद्घाटन सत्र में केंद्रीय राज्यमंत्री माननीय बी० एल० वर्मा जी, पूर्व केंद्रीय राज्यमंत्री माननीय भानुप्रताप सिंह वर्मा जी एवं झाँसी-ललितपुर सांसद माननीय अनुराग शर्मा जी ने युवाओं को संबोधित किया। 


आज के सदन में लोकसभा अध्यक्ष / सभापति की भूमिका में पूर्व केंद्रीय राज्यमंत्री माननीय भानुप्रताप सिंह वर्मा जी एवं पूर्व सांसद गंगाचरण राजपूत जी की गरिमामयी उपस्थिति रही। प्रधानमंत्री की भूमिका में आकाश त्रिपाठी जी रहे।


इस ऐतिहासिक अवसर पर युवा प्रतिभागियों के साथ झाँसी-बुंदेलखंड के जनप्रतिनिधि, युवा मोर्चा के पदाधिकारी, कार्यकर्ता, मातृशक्ति और गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।


 - किसान गिरजाशंकर कुशवाहा 'कुशराज'

 (सूचना एंव प्रसारण मंत्री, मॉक पार्लियामेंट झाँसी)

 27/06/2025, झाँसी, अखंड बुंदेलखंड


#मॉकसंसद

#MockSansad

#मॉकपार्लियामेंट2025

#MockParliament2025 

#लोकतंत्र_का_काला_दिन

#DarkDaysOfDemocracy

#25जून

#25thJune

#संविधानहत्यादिवस

#SamvidhaanHatyaDiwas

#सूचनाएवंप्रसारणमंत्री

#InformationAndBroadcastingMinister

#भारतसरकार

#BharatSarkar

#किसानगिरजाशंकरकुशवाहा

#KisanGirjashankaraKushwaha

#कुशराज

#Kushraaz

#झाँसी

#Jhansi

#बुंदेलखंड

#Bundelkhand

Comments