पिता दिवस पर विशेष : किसान पिता के प्रति - कुशराज
पिता दिवस पर सादर प्रमाण पिताश्री 🙏🙏🙏❤️❤️❤️🌾🌾🌾🚩🚩🚩
पिता दिवस पर विशेष :
'किसान पिता के प्रति'
किसान तो पिता हैं हमारे
पालते हैं दुनिया का पेट
चिलचिलाती धूप हो
या
खून जमाता जाड़ा
या फिर
सराबोर करती बरसातें
हरहाल हर मौसम में
बोते हैं बीज
उगाते हैं फसलें
भरकर दूसरों का पेट
खुद भूखे सो जाते हैं
हम हैं किसान के बेटे
मगर हैं हम
कलम के किसान
हमारी कलम की नोक
हल बनकर
कागज की धरती पर
बोती है शब्दों को
कभी-कभी कोई बीज
उगते ही कुम्हला जाता है
तो कभी-कभी अक्षर बीज बनकर
रचते हैं शब्दों का संसार
नाइंसाफियों के खिलाफ
करते हैं अनवरत जंग
©️ किसान गिरजाशंकर कुशवाहा 'कुशराज'
(कलम के किसान, किसानवादी विचारक)
15/06/2025, झाँसी, अखण्ड बुन्देलखण्ड
#पितृदिवस
#पितादिवस
#बापदिनाँ
#fathersday
#किसान
#पिता
#Farmer
#Father
#हमहैंकलमकेकिसान
#HumHainKalamKeKisan



Comments
Post a Comment