कुशराज के सफल प्रयास से झाँसी के खिलौना सिनेमाघर में चलेगी फुले फिल्म

कुशराज के सफल प्रयास से झाँसी के खिलौना सिनेमाघर में चलेगी फुले फिल्म 


झाँसी : झाँसी में कल 30 मई 2025 दिन शुक्रवार से खिलौना टॉकीज में शाम 6 बजे से रात 9 बजे तक फुले फिल्म का शो चलेगा। झाँसीवासी फुले फिल्म देखने अवश्य जाएँ। बदलाओकारी लेखक, सामाजिक कार्यकर्त्ता एवं सीसीआरटी संस्कृति मंत्रालय भारत सरकार के इतिहासकार किसान गिरजाशंकर कुशवाहा कुशराज ने झाँसी के सिनेमाघरों में फुले फिल्म के शो चलाने की माँग फुले सबके हैं नामक लेख के माध्यम से स्थानीय जनप्रतिनिधियों के साथ ही महामहिम राष्ट्रपति दौपद्री मुर्मू, माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उत्तर प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र भेजकर की थी। फुले सबके हैं लेख का प्रकाशन 29 अप्रैल को वीरांगना झाँसी न्यूज में 30 अप्रैल को दैनिक खरे बोल, दैनिक नवकुंज जैसे झाँसी के समाचारपत्रों में हुआ था। दैनिक तरूण मित्र ने फुले फिल्म को रिलीज के साथ स्पेशल शो करने की माँग नामक समाचार में लिखा था, साहित्यकार और विचारक गिरिजाशंकर कुशवाहा ने ज्योतिबा फुले पर आधारित फिल्म को झाँसी के सिनेमाघरों में जल्द रिलीज करने की माँग करते हुए कहा है कि 25 अप्रैल को तमाम मुसीबतों के बाद इस फिल्म को रिलीज कर दिया गया है। यह फिल्म भारतीय सिनेमा में बदलाव की प्रतीक है। उन्होंने क्षेत्रीय सांसद, जनप्रतिनिधियों, स्कूल-कॉलेजों से बच्चों को इस फिल्म के लिए स्पेशल शो आयोजित करने की माँग की ताकि महात्मा फुले के विचारों को लोग अधिकाधिक आत्मसात करें। प्रधानमंत्री मोदी जी और मुख्यमंत्री योगी जी ने कुशराज के पत्र पर कार्यवाही की और उनकी माँग को मानकर झाँसी के सिनेमाघरों में फुले फिल्म के शो लगाने के आदेश किए। झाँसी में फुले फिल्म सिनेमाघरों में चलवाने के लिए कुशराज ने मोदी जी और योगी जी का भौत-भौत आभार व्यक्त किया।


https://kushraaz.blogspot.com/2025/04/phule-sabke-hain-kushwah.html


https://www.facebook.com/share/p/1APj1NjVEP/



Comments