छात्र-अधिकार आन्दोलन (अनिश्चितकालीन भूँख हड़ताल), हंसराज कॉलेज
छात्र-अधिकार आन्दोलन
(अनिश्चितकालीन भूँख हड़ताल)
हंसराज कॉलेज में कॉलेज प्रशासन की निरंकुशता और छात्र - संघ की निष्क्रियता के चलते छात्रों के अधिकारों का हनन हो रहा है। छात्र को लैपटॉप नहीं मिल रहे हैं। कॉलेज में राष्ट्रभाषा हिंदी में समस्त कार्य नहीं किए जा रहें। ECA, सोसायटीज, डिपार्टमेंटों और स्पोर्टस स्टूडेंट्स को सुविधाएँ और न के बराबर ही पुरस्कार दिए जा रहे हैं। यहाँ तक की कुछेक सोसायटीज को छोड़कर अनेकों सोसायटियों को ऐन्नुअल रिपोर्ट में जगह नहीं दी जा रही है और वार्षिक पत्रिका - हंस 2019 में भी हिन्दी छात्र-संपादकों की उपेक्षा की गयी है। इनके अलावा स्पोर्ट्स ग्राउंड भी आम छात्रों के लिए बंद किया जाने लगा है। किसी भी कार्यक्रम की सूचना कुछ समय पहले ही मिल रही है। प्रकाशन समिति का रवैया ठीक नहीं चल रहा है। रिचर्स के नाम पर लाखों रुपयों का अता - पता नहीं चल रहा है। इसलिए सक्रिय छात्रों को आज ये कदम उठाने पड़ रहे हैं और छात्र -अधिकार आंदोलन करने को विवश होना पड़ रहा है। आप सभी साथियों से अनुरोध है कि ज्यादा से ज्यादा संख्या में 21अप्रैल 2019 को आंदोलन में आएँ और आंदोलन को सफल बनाकर अपने अधिकारों को पाएँ। हमेशा छात्र हितों में आगे खड़े रहें।
महात्मा हंसराज पैनल, हंसराज कॉलेज
छात्रहितों में कर रहा है
छात्र-अधिकार आन्दोलन
(अनिश्चितकालीन भूँख हड़ताल)
दिनांक - 21 अप्रैल 2019
समय - सुबह 9:30 बजे से
स्थान - प्रिंसिपल ऑफिस के सामने, हंसराज कॉलेज
हमारी माँगे -:
1. हर कोर्स के छात्रों को लैपटॉप घर के लिए मुहैया कराए जाएँ।
2. ECA & SPORTS STUDENTS को ATTENDANCE दी जाए।
3. कॉलेज का हर कार्य अंग्रेजी के साथ - साथ राष्ट्रभाषा हिन्दी में भी किया जाए।
4. कॉलेज में गर्ल्स हॉस्टल की व्यवस्था जल्द से जल्द हो।
5. कर्मचारियों की कार्यप्रणाली और उनके बर्ताव पर अंकुश लगाया जाए ।
6. स्पोर्ट्स ग्राउंड को आमछात्रों के लिए पूरे दिन के लिए खोला जाए।
7. स्टूडेंट ऑफ द ईयर अवॉर्ड शुरू किया जाए।
8. छात्र-संघ की जगह छात्र-संसद प्रणाली लागू की जाए।
9. कॉलेज की समस्त छात्रहितों की गतिविधियों को पारदर्शी रखा जाए।
10. वार्षिक पत्रिका - हंस में संपादक मण्डल द्वारा पक्षपात न किया जाए और न ही हिन्दी छात्र-संपादकों की उपेक्षा की जाए।
11. प्राचार्या महोदया से आमछात्रों मिलने के लिए मध्यस्थता का सामना न करना पड़े।
आंदोलनकारी -:
गिरजाशंकर कुशवाहा 'परिवर्तनकारी कुशराज'
(संस्थापक एवं अध्यक्ष - महात्मा हंसराज पैनल, हंसराज कॉलेज)
एवं छात्र - छात्राएँ हंसराज कॉलेज
हम अपना अधिकार माँगते।
नहीं किसी से भीख माँगते।।
पूरी करो - पूरी करो।
हमारी माँगे पूरी करो।।
युवा शक्ति - विश्व शक्ति #कुशराज
लेकर रहेंगे - लेकर रहेंगे।
पूरे अधिकार लेकर रहेंगे।।
कॉलेज को स्कूल नहीं।
कॉलेज बनाओ - कॉलेज बनाओ।।
नहीं चलेगी - नहीं चलेगी।
तानाशाही नहीं चलेगी।।
क्रांति तन, क्रांति मन, क्रांति ही मेरा जीवन।।
✍🏻कुशराज _ 11/4/19_12:30am
#छात्रअधिकारआन्दोलन
#अनिश्चितकालीनभूँखहड़ताल
#छात्रहितोंमें
#अधिकारपानेहेतु
#महात्माहंसराजपैनल
#परिवर्तनकारी
#कुशराज
#21अप्रैल2019
#प्रिंसिपलऑफिसकेसामने
#आमछात्रोंकोलैपटॉपमिलें
#राष्ट्रभाषाहिन्दीमेंसमस्तकार्यहों
#हमारीमाँगेपूरीकरो
#छात्रोंकोअधिकारमिलें
#कॉलेजप्रशासनकेखिलाफआंदोलन
#कॉलेजप्रशासनहायहाय
#हंसराजकॉलेज
#दिल्लीविश्वविद्यालय
#प्राचार्याडॉरमा
#छात्रहितोंमेंकामकरो
#StudentsRightsMovement
#HungerStrike
#ForStudentsWelfare
#FulfillOurDemands
#21April2019
#InfrontOfPrincipalOffice
#MahatmaHansrajPanel
#Kushraaz
#MHP
#HansrajCollege
#DelhiUniversity
#ProtestAgainstCollegeAdministration
#PrincipalDrRama
#RamaHrc
#HRC
#DU
(अनिश्चितकालीन भूँख हड़ताल)
हंसराज कॉलेज में कॉलेज प्रशासन की निरंकुशता और छात्र - संघ की निष्क्रियता के चलते छात्रों के अधिकारों का हनन हो रहा है। छात्र को लैपटॉप नहीं मिल रहे हैं। कॉलेज में राष्ट्रभाषा हिंदी में समस्त कार्य नहीं किए जा रहें। ECA, सोसायटीज, डिपार्टमेंटों और स्पोर्टस स्टूडेंट्स को सुविधाएँ और न के बराबर ही पुरस्कार दिए जा रहे हैं। यहाँ तक की कुछेक सोसायटीज को छोड़कर अनेकों सोसायटियों को ऐन्नुअल रिपोर्ट में जगह नहीं दी जा रही है और वार्षिक पत्रिका - हंस 2019 में भी हिन्दी छात्र-संपादकों की उपेक्षा की गयी है। इनके अलावा स्पोर्ट्स ग्राउंड भी आम छात्रों के लिए बंद किया जाने लगा है। किसी भी कार्यक्रम की सूचना कुछ समय पहले ही मिल रही है। प्रकाशन समिति का रवैया ठीक नहीं चल रहा है। रिचर्स के नाम पर लाखों रुपयों का अता - पता नहीं चल रहा है। इसलिए सक्रिय छात्रों को आज ये कदम उठाने पड़ रहे हैं और छात्र -अधिकार आंदोलन करने को विवश होना पड़ रहा है। आप सभी साथियों से अनुरोध है कि ज्यादा से ज्यादा संख्या में 21अप्रैल 2019 को आंदोलन में आएँ और आंदोलन को सफल बनाकर अपने अधिकारों को पाएँ। हमेशा छात्र हितों में आगे खड़े रहें।
महात्मा हंसराज पैनल, हंसराज कॉलेज
छात्रहितों में कर रहा है
छात्र-अधिकार आन्दोलन
(अनिश्चितकालीन भूँख हड़ताल)
दिनांक - 21 अप्रैल 2019
समय - सुबह 9:30 बजे से
स्थान - प्रिंसिपल ऑफिस के सामने, हंसराज कॉलेज
हमारी माँगे -:
1. हर कोर्स के छात्रों को लैपटॉप घर के लिए मुहैया कराए जाएँ।
2. ECA & SPORTS STUDENTS को ATTENDANCE दी जाए।
3. कॉलेज का हर कार्य अंग्रेजी के साथ - साथ राष्ट्रभाषा हिन्दी में भी किया जाए।
4. कॉलेज में गर्ल्स हॉस्टल की व्यवस्था जल्द से जल्द हो।
5. कर्मचारियों की कार्यप्रणाली और उनके बर्ताव पर अंकुश लगाया जाए ।
6. स्पोर्ट्स ग्राउंड को आमछात्रों के लिए पूरे दिन के लिए खोला जाए।
7. स्टूडेंट ऑफ द ईयर अवॉर्ड शुरू किया जाए।
8. छात्र-संघ की जगह छात्र-संसद प्रणाली लागू की जाए।
9. कॉलेज की समस्त छात्रहितों की गतिविधियों को पारदर्शी रखा जाए।
10. वार्षिक पत्रिका - हंस में संपादक मण्डल द्वारा पक्षपात न किया जाए और न ही हिन्दी छात्र-संपादकों की उपेक्षा की जाए।
11. प्राचार्या महोदया से आमछात्रों मिलने के लिए मध्यस्थता का सामना न करना पड़े।
आंदोलनकारी -:
गिरजाशंकर कुशवाहा 'परिवर्तनकारी कुशराज'
(संस्थापक एवं अध्यक्ष - महात्मा हंसराज पैनल, हंसराज कॉलेज)
एवं छात्र - छात्राएँ हंसराज कॉलेज
हम अपना अधिकार माँगते।
नहीं किसी से भीख माँगते।।
पूरी करो - पूरी करो।
हमारी माँगे पूरी करो।।
युवा शक्ति - विश्व शक्ति #कुशराज
लेकर रहेंगे - लेकर रहेंगे।
पूरे अधिकार लेकर रहेंगे।।
कॉलेज को स्कूल नहीं।
कॉलेज बनाओ - कॉलेज बनाओ।।
नहीं चलेगी - नहीं चलेगी।
तानाशाही नहीं चलेगी।।
क्रांति तन, क्रांति मन, क्रांति ही मेरा जीवन।।
✍🏻कुशराज _ 11/4/19_12:30am
#छात्रअधिकारआन्दोलन
#अनिश्चितकालीनभूँखहड़ताल
#छात्रहितोंमें
#अधिकारपानेहेतु
#महात्माहंसराजपैनल
#परिवर्तनकारी
#कुशराज
#21अप्रैल2019
#प्रिंसिपलऑफिसकेसामने
#आमछात्रोंकोलैपटॉपमिलें
#राष्ट्रभाषाहिन्दीमेंसमस्तकार्यहों
#हमारीमाँगेपूरीकरो
#छात्रोंकोअधिकारमिलें
#कॉलेजप्रशासनकेखिलाफआंदोलन
#कॉलेजप्रशासनहायहाय
#हंसराजकॉलेज
#दिल्लीविश्वविद्यालय
#प्राचार्याडॉरमा
#छात्रहितोंमेंकामकरो
#StudentsRightsMovement
#HungerStrike
#ForStudentsWelfare
#FulfillOurDemands
#21April2019
#InfrontOfPrincipalOffice
#MahatmaHansrajPanel
#Kushraaz
#MHP
#HansrajCollege
#DelhiUniversity
#ProtestAgainstCollegeAdministration
#PrincipalDrRama
#RamaHrc
#HRC
#DU




Comments
Post a Comment