महामहिम राज्यपाल और कुलपति के आदेश पर बुंदेलखंड विश्वविद्यालय के हिन्दी प्रतियोगिता सप्ताह - 2023 के आयोजकों / तथाकथित पूर्वांचली प्रोफेसरों प्रो० मुन्ना तिवारी, डॉ० शैलेंद्र तिवारी और डॉ० प्रेमलता श्रीवास्तव ने प्रतिभागी छात्र गिरजाशंकर कुशवाहा को उसके लेखन की प्रति सौपीं
*** महामहिम राज्यपाल और कुलपति के आदेश पर बुंदेलखंड विश्वविद्यालय के हिन्दी प्रतियोगिता सप्ताह - 2023 के आयोजकों / तथाकथित पूर्वांचली प्रोफेसरों प्रो० मुन्ना तिवारी, डॉ० शैलेंद्र तिवारी और डॉ० प्रेमलता श्रीवास्तव ने प्रतिभागी छात्र गिरजाशंकर कुशवाहा को उसके लेखन की प्रति सौपीं। ***
दिनाँक 11 अक्टूबर 2023 को माननीया आनंदीबेन पटेल (कुलाधिपति - बुंदेलखंड विश्वविद्यालय, झाँसी एवं महामहिम राज्यपाल, उत्तर प्रदेश) और माननीय प्रो० मुकेश पांडेय (कुलपति - बुंदेलखंड विश्विद्यालय, झाँसी) के नाम अति गम्भीर विषय - "सितंबर में हिन्दी दिवस के अवसर पर बुंदेलखंड विश्वविद्यालय, झाँसी के हिन्दी विभाग, पंडित दीनदयाल उपाध्याय शोधपीठ एवं प्रज्ञा : द क्रिएटिव एवं लिटरेरी क्लब द्वारा दिनाँक 14 से 21 सितंबर 2023 तक हिन्दी प्रतियोगिता सप्ताह में आयोजित हिन्दी निबंध और हिन्दी कहानी प्रतियोगिता में हमारे द्वारा लिखित निबंध "भारत की भाषा समस्या और हिन्दी" और कहानी "हिन्दी : भारत माता के माथे की बिंदी" की प्रति उपलब्ध कराई जाए और हमारे लेखकीय अधिकारों का संरक्षण हो।" पर "अपने रचनात्मक लेखन की प्रति पाने और लेखकीय अधिकारों के संरक्षण हेतु बुन्देलखंड विश्वविद्यालय झाँसी के कुलाधिपति / कुलपति के नाम छात्र / लेखक गिरजाशंकर कुशवाहा 'कुशराज झाँसी' का पत्र" नामक पत्र लिखा था। जिस पर महामहिम राज्यपाल और कुलपति महोदय ने त्वरित कार्यवाही की और हिन्दी प्रतियोगिता सप्ताह के आयोजकों - प्रो० मुन्ना तिवारी (हिन्दी विभागाध्यक्ष), डॉ० शैलेन्द्र तिवारी (संयोजक - हिन्दी प्रतियोगिता सप्ताह एवं सहायक आचार्य, इतिहास) और डॉ० प्रेमलता श्रीवास्तव (आयोजन समिति सदस्य - हिन्दी प्रतियोगिता सप्ताह एवं शिक्षण सहायक, हिन्दी) को आदेशित करते हुए आयोजकों को अपनी गलती की प्रतिभागी से क्षमा माँगने और उसे उसके लेखन की प्रति उपलब्ध कराए जाने को कहा। तब आयोजकों / तथाकथित पूर्वांचली प्रोफेसरों ने अपनी गलती स्वीकारी और वे बुंदेलखंड की प्रतिभा के सामने झुके। प्रतिभागी छात्र को उसके लेखन की मूल प्रति ससम्मान सौपीं। आखिर बुन्देली प्रतिभा की जीत हुई। बुंदेली प्रतिभा ने लड़कर अपना हक ले लिया और तथाकथित पूर्वांचली प्रोफेसरों प्रो० मुन्ना तिवारी, डॉ० शैलेंद्र तिवारी और डॉ० प्रेमलता श्रीवास्तव का दंभ चूर - चूर कर दिया...।
- गिरजाशंकर कुशवाहा 'कुशराज झाँसी'
(छात्र - बीकेडी कॉलेज, सामाजिक कार्यकर्त्ता)
16 अक्टूबर 2023, झाँसी
https://m.facebook.com/story.php?story_fbid=3113240778970484&id=100008537773866&mibextid=Nif5oz
#राज्यपाल #उत्तरप्रदेश #कुलाधिपति #कुलपति #बुंदेलखंडविश्वविद्यालय #झाँसी #हिन्दीविभाग #हिन्दीदिवस #प्रतियोगिता #विवाद #छात्र #प्रोफेसर #पूर्वांचलीबनामबुन्देलखंड #बुन्देली #बुंदेलखंड #बुन्देलखंडी #लेखक #अधिकार #कुशराज #बुंदेलखंडमहाविद्यालय #निबंध #भारतकीभाषासमस्याऔरहिन्दी #कहानी #हिन्दीभारतमाताकेमाथेकीबिंदी
Comments
Post a Comment